Last modified on 28 मई 2009, at 09:30

शिक्षक / श्याम किशोर

वह सिखाता है
बच्चे को
एक सीधी लकीर खींचना

वह ज़ोर देता है
लकीर के
सीधी होने पर
वह सज़ा देता है
लकीर के सीधी न होने पर

बहुत कठिनाई से
बच्चा खींचता है
काग़ज़ पर
एक सीधी लकीर

एक सीधी लकीर
काग़ज़ पर
कोई आकृति नहीं बनाती ।