Last modified on 11 दिसम्बर 2012, at 07:55

शिष्टाचार की स्थिति / मुनीश्वरलाल चिन्तामणि

जब से
शिष्टाचार ने
खो दिया है
अर्थ अपना
जब से
शिष्टाचार
औपचारिकता बन गया है
तब से
उसके प्रति
मन में
बेहद वितृष्णा
बेतरह घृणा
पैदा हुई है
उन लोगों की संख्या
कम नहीं
जो हँस लेते हैं
दाँत दिखाकर
और हृदय
छिपा लेते हैं |
हाथ मिलाने से पहले
तुरंत छुड़ा लेते हैं
अब शब्द
सदिच्छा को
व्यक्त करने के लिए नहीं
बल्कि लोगों से
पिण्ड छुड़ाने के लिए
निकलते हैं |
हमारे सड़ाँध
माहौल में
आज शिष्टाचार
बाँझ की स्थिति में है |