|
शीत चन्दन सुरभिमय जल सिक्त व्यंजनों का अनिल रे,
कुसुममाला से सुसज्जित पयोधर माँसल सुघर रे
वल्लकी के काकली कल गीत स्वर कोमल लहराते
सुप्त सोये काम को है फिर जगा देते पुलकते,
हेम झीनी किरण बिछ झिलमिल रिझाती रूप छाया
प्रिये ! आया ग्रीष्म खरतर !
|
शीत चन्दन सुरभिमय जल सिक्त व्यंजनों का अनिल रे,
कुसुममाला से सुसज्जित पयोधर माँसल सुघर रे
वल्लकी के काकली कल गीत स्वर कोमल लहराते
सुप्त सोये काम को है फिर जगा देते पुलकते,
हेम झीनी किरण बिछ झिलमिल रिझाती रूप छाया
प्रिये ! आया ग्रीष्म खरतर !