Last modified on 18 अक्टूबर 2015, at 22:48

शुरू में शब्द था / रोज़ा आउसलेण्डर

शुरू में
था शब्द
और शब्द
था ईश्वर के पास I

और ईश्वर ने दिया
हमें शब्द
और रहते थे हम
शब्द में I

और शब्द
है हमारा सपना
और सपना है
हमारा जीवन ।।

मूल जर्मन भाषा से प्रतिभा उपाध्याय द्वारा अनूदित