Last modified on 13 नवम्बर 2009, at 17:54

शूल से शब्द / श्रद्धा जैन

चुभते शूल से शब्द
किसी फूल से नाज़ुक एहसास को
मुरझा जाने पर मज़बूर कर देते हैं
और बाग़ में बचती हैं कुछ सूखी सी पत्तियां
और सोचता हुआ माली
कि आखिर साथ-साथ चलते हुए
क्यों घायल कर जाते हैं
दो साथी एक-दूसरे को,

शायद अपने अस्तित्व को बचाने के लिए
दूसरे को घायल करना ज़रूरी था