Last modified on 17 सितम्बर 2019, at 04:00

शेष / समृद्धि मनचन्दा

शेष कुछ भी नहीं बचता !
सच कहती हूँ

सूरज डूबे भस्म हो जाती है
धरा कविताएँ और आँखें

बस, बच रहता है
तलवों पर रास्ते का स्वाद

रात की ढिबरी पर
मन का स्याह रह जाता है

भस्म हो जाते हैं
आलिंगन भाषा और नदियाँ

बचते हैं, बस, खुरदरे पोर
सच कुछ भी शेष नहीं अब बचाने को !