Last modified on 10 अप्रैल 2020, at 23:27

श्यामा चिड़िया / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

प्यारे बच्चों! श्यामा चिड़िया
मीठा गाना गाती है
काला रंग है इसलिए यह
श्यामा ही कहलाती है
पौधों की डाली पर बैठी
खूब फुदकती रहती है
नन्हीं चिड़िया झूल-झूल कर
गाना गाती रहती
इसे पकड़ना चाहोगे तो
नहीं पकड़ में आ पायेगी
तुम्हें पास आते देखेगी
झट ऊपर ही उड़ जायेगी