Last modified on 20 जनवरी 2013, at 19:02

श्वेत-श्याम स्मरण / अनिरुद्ध उमट

रीलरहित कैमरे में
ठुँसी
तस्वीरें

मुट्टी में से
रिसते
जिन्हें कोई
देखता
आसमान से
लटकती
सीढ़ी
से
झूलता

पृथ्वी पर
बुरादे के ढेर पर
मृत एक
तितली