‘श्वेत पत्थर पर
काला पत्थर’ के इस बिम्ब में
जो मैंने अभी-अभी पढ़ा है
या काले पत्थर पर
श्वेत पत्थर के उस बिम्ब में
जो मैंने अभी-अभी गढ़ा है
‘हज़ार मौत मरता है’
उजाला जो इसके जीवन को पकड़ता है
या हाथ जो इस उजाले को स्थिर रखता है
‘श्वेत पत्थर पर
काला पत्थर’ के इस बिम्ब में
जो मैंने अभी-अभी पढ़ा है
या काले पत्थर पर
श्वेत पत्थर के उस बिम्ब में
जो मैंने अभी-अभी गढ़ा है
‘हज़ार मौत मरता है’
उजाला जो इसके जीवन को पकड़ता है
या हाथ जो इस उजाले को स्थिर रखता है