संकट की राजनीति गहरी है
आदमी से
नाव बन गया हूँ मैं
न डूबने के लिए
अंधकार अच्छा है
प्रकाश से
आदमी को खतरा है
अब निर्दीप हो गया हूँ मैं
न मरने के लिए
एक-के-बाद-एक
परेशानियों के दिन
ताँता लगाए
मेरे पास आ गए खड़े हैं
मुझे परास्त करने के लिए
रचनाकाल: १७-०९-१९६५