Last modified on 15 अप्रैल 2018, at 12:04

संकल्प / हेमा पाण्डेय

बन्द पलकों के पीछे
चमकता उम्मीद
का जुगनू।
एक अलसाये
ख्वाब की अंगड़ाई.
जागती आँखों से बुने
इसी सपने के हाथ पैर।
हौसले की आगमें
तपा संकल्प का सोना
और मिल गई मंजिल।
कोई कोमल विचार
कही किसी मोड़
पर उगा एक इरादा।
सोच समझ कर
की गई मेहनत
हर मुश्किल छटती है तब।
निगाह के येन सामने
खिल उठता है
कामयाबी का सबेरा।
दृढ़ इच्छा शक्ति
लग्न सकारात्मकता
और सच्चाई की ताकत
इनसे मिलकर कोई
संकल्प, आत्मा में
 अखुआता है।
मन मस्तिक्स में
परवान चढ़ता है।
स्वप्न शहर से चलकर
यथार्त धरा पर।
सवार होकर
बदल देता है
जिंदगी के सब नक्स॥