प्रथम परिचय
और फिर
ख़यालों के चरखे पर
स्वप्नों की रूई कातना
बडी आम-सी
बात है
हर एक को
दूसरे व्यक्तित्व से
रंग-बिरंगी उम्मीदें होना
नहीं तो कोई
नई बात है
संकेत है केवल
मन जुडने को आतुर
हर दिशा में
गतिमान है
प्रथम परिचय
और फिर
ख़यालों के चरखे पर
स्वप्नों की रूई कातना
बडी आम-सी
बात है
हर एक को
दूसरे व्यक्तित्व से
रंग-बिरंगी उम्मीदें होना
नहीं तो कोई
नई बात है
संकेत है केवल
मन जुडने को आतुर
हर दिशा में
गतिमान है