Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 11:05

संचार की नई अवस्था / मनमोहन

यह लीजिए जनाब लम्बा चक्कर लगा कर
एक बार फिर हम लोग
उसी जगह आते हैं
जो रास्ते पहले छोड़ दिए थे

खाई बन कर हमारे समाने हैं
जितना एक-दूसरे को देखते हैं
उससे कहीं ज्य़ादा बीच की खाई को

बातें भी एक-दूसरे से कम
ख़ाई से ज्य़ादा करते हैं
जैसे अब खाई ही अकेली पुल बची है