जन्म
15 अगस्त, 1970 स्थान : जढ़ुआ बाजार, हाजीपुर
शिक्षा
स्नातकोत्तर (प्राणिशास्त्र)
वृत्ति
अध्यापन
रंगकर्म
रंगकर्म से गहरा जुड़ाव । बचपन और किशोरावस्था में कई नाटकों में अभिनय ।
प्रकाशन
कविताएँ हिन्दी की प्रायः सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित एवं ‘अन्धेरे में ध्वनियों के बुलबुले‘ (सारांश प्रकाशन, दिल्ली) तथा ‘जनपद : विशिष्ट कवि’ (प्रकाशन संस्थान, दिल्ली) में संकलित । कविता-संकलन ‘उदय-वेला’ के सह-कवि | दो कविता-सँग्रह 'समय का पुल' और 'नदी मुस्कुराई ' शीघ्र प्रकाश्य ।
सम्पादन
‘सन्धि-वेला’ (वाणी प्रकाशन, दिल्ली), ‘पदचिह्न’ (दानिश बुक्स, दिल्ली), ‘जनपद : विशिष्ट कवि’ (प्रकाशन संस्थान, दिल्ली), ‘प्रस्तुत प्रश्न’ (दानिश बुक्स, दिल्ली), ‘कसौटी’ (विशेष सम्पादन सहयोगी के रूप में ), ‘जनपद’ (हिंदी कविता का अर्धवार्षिक बुलेटिन), ‘रंग-वर्ष’ एवं ‘रंग-पर्व’ (रंगकर्म पर आधारित स्मारिकाएँ) ।
सम्पर्क
साकेतपुरी, आर. एन. कॉलेज फ़ील्ड से पूरब, हाजीपुर (वैशाली), पिन : 844101 (बिहार) मोबाइल नम्बर : 9430800034