Last modified on 2 अगस्त 2010, at 11:53

संबंध / अजित कुमार

घोंघे का अपने ही घर में
दुबके रहना !
किसी के लिए ढोंग,
तो
किसी के लिए मज़बूरी...
ख़ुद उसके लिए ?-

प्रकृति और परिवेश का
अनोखा सम्बन्ध ।