अभी छोटा है
पर संभावनाएं मरी नहीं है
बांया नहीं तो
दांया जरूर बिकेगा
एक का गृहपति मर गया है
दूसरा संपत्ति विवाद में फ़ंसा है
हो सकता है
अगली बार जब तुम आओ
तो कहो-
वाह मित्र! कितना आलीशान बनाया है तुमने
अपना मकान
अभी छोटा है
पर संभावनाएं मरी नहीं है
बांया नहीं तो
दांया जरूर बिकेगा
एक का गृहपति मर गया है
दूसरा संपत्ति विवाद में फ़ंसा है
हो सकता है
अगली बार जब तुम आओ
तो कहो-
वाह मित्र! कितना आलीशान बनाया है तुमने
अपना मकान