Last modified on 18 जनवरी 2021, at 12:31

संवाद / कुमुद बंसल

1
वृक्षों से संवाद कितना सरल !
बरसात की बूँदों धुला हर गरल !
 खिड़की से हाथ बाहर निकालकर
 नारियल की टहनी से कहा-
 " मेरे पास आओ,
अपना हाथ बढ़ाओ
तुमसे बात करना चाहती हूँ ।"
 टहनी ने हाथ बढ़ाया।
 संवाद स्थापित हुआ।