Last modified on 26 जून 2013, at 19:19

संवेदना की सीमेंट / रंजना जायसवाल

घर की छत
सुकून नहीं दे रही
बाहर कोई छत ही नहीं
जीने के लिए चाहिए मगर
एक छत
संवेदना की सीमेंट से बनी