Last modified on 16 जुलाई 2012, at 13:25

संस्पर्श / ओक्तावियो पास

 
मेरे हाथ
तुम्हारे अस्तित्व के पर्दे उठाते हैं
एक बार फिर आच्छादित करते हैं तुम्हें निर्वस्त्रता से ।
उद्घाटित करते हैं तुम्हारी देह के अंग-प्रत्यंग ।
मेरे हाथ
अन्वेषित करते हैं तुम्हारी देह के लिए
एक और देह ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल