मारो तुम !
कहलाएँ हम अत्याचारी
सच्चाई का
गला घोंटती लाचारी ।
आजू-बाजू लगी भीड़ जो
पाँव नहीं हैं लगी चीड़ वो
डरते सब ।
आए न कहीं अपनी बारी ।
ख़ून चूस कर फूल रहे हो
और अहं में झूल रहे हो
रिश्वत तुम लो,
कहो हमें भ्रष्टाचारी ।
अस्मत लूट रहे हो जन की
भूख मिटाते हो यौवन की
देखें सब !
रोती है केवल महतारी ।