Last modified on 24 जून 2021, at 22:29

सच और झूठ / पंछी जालौनवी

झूठ मूट
ख़ामोश रहना
आसान नहीं है
ज़मीर मारना होता है
आवाज़ घोंटनी पड़ती है
तर्क छुपाने पड़ते हैं
बात बदलनी पड़ती है
अपनी साड़ी ताक़त को
ज़बान के आगे रखकर
दिलको दिमाग़ के पीछे
छुपाना होता है
आँखें साध के
सच के पार
देखना होता है
तब जाके
सच और झूठ के बीच
कहीं सर छुपाने की
जगह मिलती है
बड़ी रियाज़त करनी पड़ती है
लफ्ज़-ओ-मआनी पर
तब जाके
झूठ मूट
ख़ामोश रहने का
कमाल आता है ॥