Last modified on 30 जनवरी 2017, at 14:05

सच का ओर-छोर / योगेंद्र कृष्णा

सच को मैंने अबतक
गलत सिरे से पकड़ रखा था

इसलिए
फिसल गया एक दिन
मेरे हाथ से

और तभी मैंने जाना
हर सच का
एक ओर होता है
और एक छोर भी…