Last modified on 21 जुलाई 2019, at 12:53

सच बेहाल मिलेंगे / रविशंकर मिश्र

फोटोशॉपित तथ्यों के
भ्रमजाल मिलेंगे
आभासी दुनिया में
सच बेहाल मिलेंगे।

जाने किसका धड़ है
सिर जाने किसका
पर्वत दिखे करीने से
खिसका-खिसका

नकली आँसू में
भीगे रूमाल मिलेंगे।

अपनी ढपली और
राग अपने-अपने
चकाचौंध में डूबे हैं
सारे सपने

एक सिरे से भटके
सुर-लय-ताल मिलेंगे।

कबिरा के ढाई आखर
भी झूठ हुए
साखी-सबद-रमैनी
सारे हूट हुए

मंचों पर इठलाते
नरकंकाल मिलेंगे।

मुस्काते श्रीराम
देख यह दृश्य खड़ा
हनूमान ग़ायब
दसकंधर गले पड़ा

नवमारीच धरे
फिर मृग की खाल मिलेंगे।