सच में, भाऊ
गली हमारी बड़ी पुरानी
ज्यादातर मकान हैं इसमें
बने लखौरी के
बाबा आदम के युग के
दरवाजे पौरी के
दादी कहती थीं
उनकी हर रोज़ कहानी
एक-एक कर
सभी गली को छोड़ गये हैं
नदी किनारे
मॉल कई बन गये नये हैं
कुआँ गली का
माँ कहतीं - अमरित है पानी
टूट रही छत
मलबा ढेरों घर के कोने में
ठाकुरद्वारे में प्रसाद
बँटता था दोने में
मस्जिद की
सीढियाँ, सुनो, जानी-पहचानी
आंगन-सहन खुले रहते थे
हम जब छोटे थे
अपने ही पड़ोस में रहते
पंडित मोटे थे
सुनी उन्हीं से थी
हमने संतों की बानी