सब कुछ
गढ़ने के बाद
रह जाता
कुछ अनगढ़
कहां थी पूर्णता
रह जाता है
अपूर्ण
यह अधूरापन
सच है
या तुमसे
विलग होने की
सजा है
सब कुछ
गढ़ने के बाद
रह जाता
कुछ अनगढ़
कहां थी पूर्णता
रह जाता है
अपूर्ण
यह अधूरापन
सच है
या तुमसे
विलग होने की
सजा है