Last modified on 22 जुलाई 2011, at 04:31

सच या सजा / वत्सला पाण्डे

सब कुछ
गढ़ने के बाद
रह जाता
कुछ अनगढ़

कहां थी पूर्णता
रह जाता है
अपूर्ण

यह अधूरापन
सच है
या तुमसे
विलग होने की
सजा है