Last modified on 31 जुलाई 2008, at 14:07

सज़ा पाओगे / शहरयार

बेची है सहर के हाथों

रातों की सियाही तुमने

की है जो तबाही तुमने

किस रोज़ सज़ा पाओगे।