Last modified on 27 सितम्बर 2010, at 21:19

सड़क-तीन / ओम पुरोहित ‘कागद’

रेत नहीं चाहती
पगडंडियों को खोना
बिफर जाती है
गांव की ओर बढ़ती
सड़क पर
और
हांय-हांय करती
बिछ जाती है
उलट कर
सड़क पर
क्योंकि, वह जानती है
सड़क ले जाएगी
ढो कर गांव से
अथाह मुहब्बत
और
कर देगी कत्ल
किसी शहरी चौराहे पर।