Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 10:16

सड़क-1 / श्याम बिहारी श्यामल

सच निकली यह बात
फिर साबित हुई--
कि काली होती हैं
चीकट काली
कोलतारपुती
शैतान की आंतें !