Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 21:13

सड़क / अजित कुमार

पड़ी हुई है एक बेहया की तरह
--खुली, ठंडी, उदासीन ।

वेग और धमक ।
कितना शोर ।
कैसी चमक ।
--सबको सहती ।

अपने में लीन ।
एक वेश्या ।