Last modified on 17 अक्टूबर 2018, at 17:18

सदस्य:Kumar mukul

|रचनाकार=कुमार मुकुल }} शिक्षा : राजनीति विज्ञान से एमए.। अमान उमेन्‍स कालेज,फुलवारी शरीफ,पटना में अध्‍यापन से आरंभ कर 'पाटलीपुत्र टाइम्‍स','प्रभात खबर','अमर उजाला','न्‍यूज ब्रेक' आदि दर्जन भर पत्र-पत्रिकाओं में उप संपदक,संवाददाता और फीचर संपादक के रूप में कार्य। 2005 से 2007 के बीच द्वैमासिक साहित्यिक लघु पत्रिका 'सम्प्रति पथ' का दो वर्षों तक संपादन। 2007 से 2011 त्रैमासिक 'मनोवेद' में कार्यकारी संपादक। 2011 से 2012 आकाशवाणी में 'को-आर्डिनेटर'। 2012 से 2014 दैनिक कल्‍पतरु एक्‍सप्रेस में स्‍थानीय संपादक। 2015 दिल्‍ली के दैनिक देशबन्‍धु में स्‍थानीय संपादक के रूप में कार्य। 2015 से राजस्‍थान पत्रिका डिजिटल में डिप्‍टी कंटेंट स्‍ट्रेटेजिस्‍ट के तौर पर कार्य। कृतियां: पुस्‍तकें

‘परिदृश्‍य के भीतर’, ‘ग्‍यारह सितंबर और अन्‍य कविताएं’ व 'एक उर्सुला होती है' शीर्षक तीन कविता संग्रह।
'डा लोहिया और उनका जीवन-दर्शन' नामक किताब प्रकाशित।

अंधेरे में कविता के रंग शीर्षक पुस्‍तक काव्‍यालोचना पर। सोनूबीती-एक ब्‍लड कैंसर सर्वाइवर की कहानी,पुस्‍तक का प्रकाशन। अन्य: वसुधा, हंस,पाखी, कथादेश, इंडिया टुडे, सहारा समय, समकालीन तीसरी दुनिया, जनपथ, जनमत, समकालीन सृजन, देशज, शुक्रवार, आउटलुक, नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान, जनसत्ता, दैनिक जागरण, कादम्बिनी, आजकल, समकालीन भारतीय साहित्य, प्रथम प्रवक्ता आदि पत्र-पत्रिकाओं में राजनीतिक - सामाजिक विषयों पर नियमित लेखन। कुछ विश्‍वकविताओं का अंग्रेजी से हिन्‍दी अनुवाद। ई मेल : kumarmukul07@gmail.com