Last modified on 5 अप्रैल 2017, at 05:16

सदस्य वार्ता:Shesh Dhar Tiwari

Return to "Shesh Dhar Tiwari" page.

अगर मंज़ूर कर लो तुम हमारी हीर हो जाना करें मंज़ूर हम दीवार पर तस्वीर हो जाना

मेरी अकड़ी हुई गर्दन से हो शिकवा अगर तुझको मुनासिब ही रहेगा, तेरा इक शमशीर हो जाना

अगर हो मुत्मइन रुतबा है मेरा अह्ले आ'ज़म का मुझे तुम क़त्ल करना और आलमगीर हो जाना

तुम्हारी क़ैद में रहना मुझे आराम ही देगा बशर्ते तुम करो मंज़ूर खुद ज़ंजीर हो जाना

तेरे ख़्वाबों के दम पर ज़िंदगी मैं काट सकता हूँ कम अज़ कम वक़्ते आख़िर ख़्वाब की ताबीर हो जाना

हमें ज़हनी तवाज़ुन ठीक रखकर मश्क़ करना है नहीं मुमकिन है रातों रात ग़ालिब मीर हो जाना

किसी की ख़ामियाँ बनती नहीं हैं ख़ूबियाँ अपनी नहीं मुमकिन किसी नापारसा का पीर हो जाना