Last modified on 5 नवम्बर 2023, at 12:48

सदाकत का तराना / पीयूष शर्मा

सदाकत का तराना सिर्फ जिसने गुनगुनाया है
सियासत ने उसे हर मोड़ पर रुतवा दिखाया है
हवाएँ नफ़रतों की उसकी हस्ती क्या मिटाएँगी,
सदा जिसने अमन का दीप धरती पर जलाया है