Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 11:08

सपने-7 / सुरेश सेन नि‍शांत

ज़रा-सी ही हुई बारिश
कि सपने लेने लगे जन्म
फूटने लगे हरी कोंपलों से

किसानों की आँखों में
बच्चों की इच्छाओं में
औरतों के गीतों में

अच्छे कवियों ने भी बचाए रखा सपनों को
अपनी कविताओं की ओट में
आग में नहीं झुलसने दी उनकी देह
बाढ़ में नहीं डूबने दिया उनका गेह

सपने उनके रहे कृतज्ञ
सदियों तक