Last modified on 19 जून 2010, at 09:51

सपने जैसा लगता है / विजय वाते

वो तो सुबह से सपने जैसा लगता है|
पहला प्यार हमेशा सच्चा लगता है|

जैसे पीले पत्ते झरते आँगन में,
वैसे वो भी उखड़ा-उखड़ा लगता है|

नाच दिखाने तौल रहा जो पर अपने,
मोर कहीं वो रोया-रोया लगता है|

उसकी बातें और करो कुछ और कहो,
उसके किस्से सुनना अछ्छा लगता है|

इश्क, अदावत, खुशबू, पीड़ा,हँसी, छुअन,
बे चहरों के चहरे जैसा लगता है|

दिल वाले महसूस करेंगे इसे "विजय",
शेर ग़ज़ल का दिल का हिस्सा लगता है|