गोल-मोल लड्डू-पेड़े सा
देखा मैंने ईश्वर
गेंद खेलता था वह छत पर
हँसा पतंग उड़ाकर।
वर्षा में वह खूब नहाए
पेड़ों पर चढ़ जाए,
जामुन, आम, अनार तोड़कर
खाए, मुझे खिलाए।
नदी किनारे रेती से
पैरों पर महल बनाए,
सीपी, शंख बीन दीदी से
मालाएँ बनवाए।
कभी कार पर चढ़े हंस-सा
उड़े चाँद को चूमे,
कुल्फी के पर्वत को खाए
किरणों के संग घूमे।
मुझको मित्र बना लो ईश्वर
मैं भी कुल्फी खाऊँ,
पंछी-सा उड़ परी देश में
परियों से मिल आऊँ!
अरे नींद में ये क्या बड़बड़
मम्मी ने झकझोरा,
सपना टूटा लगा छिन गया
रबड़ी भरा कटोरा।