Last modified on 19 जुलाई 2010, at 12:20

सफ़ेद बालों में / लीलाधर मंडलोई


इन सफेद बालों में
तजुर्बा है
और इमानदारी

कामयाबी जिन वजहों से
कदम चूमती है

वे मेरे पास नहीं
00