Last modified on 24 मई 2018, at 00:56

सबसे अच्छे / स्वप्निल श्रीवास्तव

सबसे अच्छे पिता — सबसे कम ज़रूरतों में
रहने की सलाह देते है
और माँ बताती है कि अनाज का एक दाना
अशरफ़ी के बराबर है
एक दाना अगर खेत में गिर जाए
तो एक पौधा तैयार हो जाता है
एक पौधा सैकड़ों पौधों को जन्म
दे सकता है

अच्छी बहनें घर से विदा होने के बाद
माँ बाप और भाई की चिन्ता करती हैं
वे अपने असली घर से विलग नहीं होतीं

जीवन में अच्छे भाई मिल जाएँ तो
मजबूत हो जाते हैं कन्धे
पथ हो जाता है सरल

इन सबसे ऊपर होते हैं दोस्त
जिन्हें हम चुनते हैं और वे हमारे
दुख चुगते हैं