सबसे पहले हटे लोग ये
आपस में ही बटे लोग ये
जरासंध बनने की सोचे
बीचो-बीच से फटे लोग ये
मेरी बातें ना समझेंगे
कुछ शब्दों को रटे लोग ये
मैंने उनका दोष बताया
मुझे मारने जुटे लोग ये
जिनको छाँट-छाँट कर लाया
पहले से थे छटे लोग ये
कभी लूट ले सकते तुमको
इतने सारे लुटे लोग ये
तलवारों की जान सहमती
जुड़ आए फिर कटे लोग ये।