Last modified on 19 अक्टूबर 2016, at 03:35

सब कुछ भूला / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

सब कुछ भूला, किन्तु न भूले वे लोचन अभिराम!
तुम्हारे लोचन ललित-ललाम!

चितवन में सपनों की छाया,
मृग-मरीचिकाओं की माया,
इन्द्रधनुष- धारे पलकों में छिपे रहें घनश्याम!
तुम्हारे लोचन ललित-ललाम!

बात न जो अधरों तक आये,
दृष्टि सहज में ही कह जाये,
वे दृग, संकेतों से ले-लें कैसे-कैसे काम!
तुम्हारे लोचन ललित-ललाम!

कब की उठी मधुर मधुशाला,
पर न अभी तक उतरी हाला
कभी-कभी मैं हस्ताक्षर में, लिख जाऊँ खैयाम!
तुम्हारे लोचन ललित-ललाम!