दर्पण
सब के सब धूमिल
औंधे मुँह सूरज के हाथों
क़त्ल हुई प्रतिभाएँ
कोइ सूरत क्या देखे
सब बिम्बहीन गँगाएँ
ताने हुए थे इन्द्रधनुष
बिखर गए कुहरिल-कुहरिल
न्यायों की मृगतृष्णा के
प्यासे
वादी, प्रतिवादी
बंदूकों की छाया में
ऊबे-ऊबे अपराधी
तथाकथित रामों की
गुहराएँ
आज के अजामिल
भीड़ों में रस्ते खोए
अनजानों में पहचानें
ख़ुद की तलाश में
बार-बार
आतीं एक ठिकाने
पंथ-प्रदर्शक
मिलते हैं
जेबों में डाले मंज़िल