Last modified on 16 फ़रवरी 2025, at 22:50

समझना दूभर है / राकेश कुमार

जीवन का क्या सार, समझना दूभर है।
कैसे होगा पार, समझना दूभर है ।

कहती चलकर साँस, नहीं कुछ पता मुझे,
जुड़े हैं किससे तार, समझना दूभर है।

बातें हैं अनमोल, जगत में करने को,
क्यों करते बेकार, समझना दूभर है।

कहीं तरसते लोग, बूँद की खातिर हैं,
कहीं गंग की धार, समझना दूभर है।

कृपणों की है जेब, भरी रहती धन से,
खाली हाथ उदार, समझना दूभर है।

दुनिया कहती प्रेम, करो दुनिया वालों,
करने पर दे मार, समझना दूभर है।

देख न पाती आँख, हृदय की धड़कन को,
फिर भी होती चार, समझना दूभर है ।