Last modified on 23 जून 2017, at 14:08

समझौता कहाँ हुआ? / बलबीर सिंह 'रंग'

समझौता कहाँ हुआ?
प्यास और पानी का,
भक्त और ज्ञानी का;
सतही सम्वेदन ने
मर्मस्थल कहाँ छुआ?
समझौता कहाँ हुआ?

आँखों का सपनों से,
गैरों का अपनों से;
अमृत-पान करके राहु,
इकलौता कहाँ हुआ?
समझौता कहाँ हुआ?

कंचन का माटी से,
शृंगों का घाटी से;
ऋषियों का द्रोपदी के घर,
न्यौता कहाँ हुआ?
समझौता कहाँ हुआ?