Last modified on 7 मई 2024, at 01:48

समभार / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

कविता है सच्ची
दुनिया है झूठी

मिटाता हूँ मैं अनावश्यक
आवश्यक हो जाता है
स्पष्ट

दुनिया मिटाती है आवश्यक
अनावश्यक हो जाता है
धुँधला

दुनिया से लगता है
डर मुझे
कमज़ोर है वह
कविता से भी।

मूल जर्मन से अनुवाद - प्रतिभा उपाध्याय