टूटे रथ, अश्व थके
छूट गईं वलाएं!
धुंध के सिवानों को
लौट गई पगडंडी
शेष रही एक थकन
एक यातना ठंडी
एक जलन, एक चुभन
छोड़ गईं यात्राएं!
मंगल-ध्वनि, शंखनाद
तोरण, बंदनवारें
ज्योति-कलश, रक्त-तिलक
सिन्दूरी मनुहारें
आहत सब दृश्य हुए
टूट गिरीं उल्काएं!
बीते संदर्भ सभी
अलगोजा, इकतारा
ओझल वे राम-धुनें
चंदन-तन गलियारा
पारे में बदल गईं
इस्पाती आस्थाएं!