समय वह चौड़ी नदी है
जिसमें तुम और मैं
महज़ जल की दो बूँदें हैं
समय वह तपता मरुस्थल है
जिसमें तुम और मैं
महज़ रेत के दो कण हैं
समय वह अनंत आकाश है
जिसमें तुम और मैं
महज़ दो टिमटिमाती रोशनियाँ हैं
समय वह विराट् महासागर है
जिसमें तुम और मैं
महज़ तट से टकराती दो लहरें हैं...