Last modified on 29 मार्च 2020, at 13:08

समय का महत्त्व / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

समय से स्टेशन न जाते,
जब देखो जब ट्रेन चुकाते।
ट्रेन निकल जाती है तो फिर,
मुँह लटका कर वापस आते।
समय से पहले स्टेशन पर,
पता नहीं वे क्यों न जाते।
जो होते हैं समय के पक्के,
ट्रेन कभी वे नहीं चुकाते।