Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:12

समय का शंख / केदारनाथ अग्रवाल

मेरे हाथ में आ गया है
समय का शंख
जो मेरी फूँक से बजेगा
अवश्य बजेगा
सबको सुनाई देगा मेरा स्वर

रचनाकाल: २८-१०-१९६५