Last modified on 21 जनवरी 2019, at 09:50

समाचार है अद्भुत / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

समाचार है अद्भुत
जीवन का

अब बर्बादी
करे मुनादी
संसाधन सीमित
सड़े भले सब
किन्तु करेगा
बंदर ही वितरित

नियम अनूठा है
मानव-वन का

प्रेम-रोग अब
लाइलाज
किंचित भी नहीं रहा
नये नशे ने
आगे बढ़कर
सबका दर्द सहा

रंग बदलता
पल-पल तन-मन का

धन की नौकर
निज इच्छा से
अब है बुद्धि बनी
कर्म राम के
लेकिन लंका
देखो हुई धनी

बदल रहा
आदर्श लड़कपन का