Last modified on 30 दिसम्बर 2007, at 11:54

समीर / उंगारेत्ती

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: उंगारेत्ती  » संग्रह: मत्स्य-परी का गीत
»  समीर


आकाश को सुनते हुए

भोर की तलवार

और पहाड़ी

चढ़ती हुई उसकी गोद में

अभ्यस्त समस्वरता में

मैं लौट आता हूँ


क्लान्त पेड़ों का झुरमुट

पकड़े है उस की ढलान


शाखों के बीच से मैं

देखता हूँ उड़ानों को फिर जनमते हुए ।