समुद्री गुफ़ाओं में
प्यास है
प्रेम है
उल्लास है
सीपियों की तरह कठोर है सब
अपनी हथेलियों में थाम सकते हो तुम जिसे
समुद्री गुफ़ाओं में
सारा-सारा दिन
मैं झाँकता रहता हूँ तुम्हारी आँखों में
न तुम मुझे जानती हो
न मैं तुम्हें जानता हूँ ।
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय